पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के ऐटमा और धनावां के बीच टाल में अज्ञात चोरों के द्वारा 33000 वोल्ट का तार काटकर चोरी किया जा रहा था। तभी बिजली विभाग के द्वारा नियुक्त सुरक्षा गार्ड ने जब तार काटते हुए चोरों को देखा तो वे भाग गए और तार को पानी से भरे खंधा में फेंक दिया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा लगभग एक बजे दी गई। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से गार्ड ने खंधा से कटे हुए बिजली के तार को बरामद किया। स्थानीय लोगों की माने तो इस टाल क्षेत्र में चोरों के द्वारा तार काटने का सिलसिला कई वर्षों से चल रहा है। इसकी सूचना बिजली विभाग को कई दफा दी भी गई है, लेकिन बिजली विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है। इस बात की सूचना थाने में भी दी गई है, लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!