बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास स्थित हरिओम कम्युनिकेशन दुकान में कुछ अज्ञात चोरों ने नकदी एवं सामान की चोरी कर ली। दुकानदार अमरीश ने बताया कि वे शाम को दुकान सही सलामत बंद करके गए थे। रात में अज्ञात चोर वेंटीलेटर तोड़कर अंदर घुस गए और लगभग ₹25000 नकदी कंप्यूटर के सामग्री चुरा कर ले कर भाग गए। सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए आए तो पूरा दुकान बिखरा पड़ा था, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन की। वहीं अमरीश ने बताया कि थाने को लिखित शिकायत दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताते चलें कि आए दिनों चोरी की घटना में बाढ़ में इजाफा हुआ है, जो कि पुलिस के लिए चैलेंज बना हुआ है।

By LNB-9

error: Content is protected !!