पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के कजमुनीचक गुलशन कोठी निवासी नगीना देवी, पति स्वर्गीय शिवकुमार ठठेरा, की पुत्री 18 मई 2024 से लापता है। थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार नगीना देवी की पुत्री हीना कुमारी, उम्र 27 वर्ष, गले में 6 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र, 4 ग्राम का ढोलना, 10 ग्राम का झुमका और 5 ग्राम का अंगूठी पहने हुई घर से लापता है। काफी खोजबीन करने के बाद उसे पता चला कि कजमुनिचक के ही रहने वाले पंकज कुमार, पिता ईश्वर साव जेवर और पैसा के लालच एवं उसके साथ गलत नियत से उसका अपहरण कर लिया है। जब हीना के परिवार वाले उसके पास गए, तो उसके साथ गाली गलौज किया गया तथा जान से मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया गया। इस बाबत नगीना देवी ने प्रिंस कुमार तथा ईश्वर साव को आरोपी बनाते हुए बाढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है।