पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग में स्थित एक फर्जी कार्यालय माइक्रो फाइनेंस के रूप में खोला गया था। कार्यालय में कार्यरत फर्जी कर्मचारी कई महिला के समूहों से लोन देने के नाम पर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कार्यालय में चार लोग काम करते थे जो बकायदे टेबल कुर्सी लगाकर एक कार्यालय सेटअप लगा रखा था। उनलोगों ने महिलाओं को समूह बनाकर लोन देने की बात कही तथा इन्सुरेंस करने के नाम पर कुछ महिलाओं के समूह से 3-3 हज़ार तथा कुछ महिलाओं के समूह से 10 हज़ार से 15 हज़ार रुपये जमा करवाये। इन्सुरेंस की रकम के हिसाब से लोन देने की बात की। कहा कि सोमवार को सबके एकाउंट में पैसा चला जायेगा। लेकिन जब महिलाओं के एकाउंट में लोन के पैसे नहीं आये तो वेलोग गुलाबबाग स्थित कार्यालय पहुँचे तो सभी ठग फरार पाए गए। इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी जो मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है। फरार होने से पहले महिलाओं द्वारा लिए गए आधार कार्ड तथा अन्य कागज़ात को जला दिया। वे सभी कहाँ के रहने वाले थे इसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बता दें बाढ़ में इस तरह के ठगी की घटना को वाजिदपुर में पहले भी अंजाम दिया गया था।

By LNB-9

error: Content is protected !!