पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के गोसाई मठ निवासी कुछ महिलाओं ने माइक्रो फाइनेंस करने वाली कंपनी उत्कर्ष बैंक के कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए बाढ़ थाने में शिकायत की गई है। महिलाओं ने बताया कि बिजनेस के लिए कंपनी से लोन लिया था, लेकिन कुछ का व्यापार नही चल पाया, बैठ गया, जिसके कारण लोन चुकाने में देरी हो रही है। बैंक कर्मचारी से लोन चुकाने के लिए मोहलत मांगी है, लेकिन उसके बाद भी वह बराबर वसूली के लिए पहुंचते हैं और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।
जिन महिलाओं ने बैंक के कर्मचारी पर अभद्रता एवं गाली-गलौज का आरोप लगाया है, उसमें मीना देवी पति- विजय महतो, सुधा देवी पति- सर्वेश पासवान, इंदिरा देवी पति- सुनील महतो, किरण देवी पति धर्मवीर महतो, मंजू देवी पति- अरविंद महतो सहित 9 महिलाओं ने इस बाबत थाने में आवेदन लिखकर शिकायत की है तथा गाली गलौज और अभद्रता करने वाले बैंक कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है।