पटना जिला ब्यूरो, बाढ़।बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक मोहल्ले से एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश मे आया है । इस बाबत पीड़ित दिलीप कुमार द्वारा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसका पुत्र बाइक से दयाचक गया था, जहां बाइक लगाकर अपने दोस्त से मिलने गया। करीब 20 मिनट बाद लौटा, तब देखा कि बाइक लगाए हुए स्थान से बाइक गायब है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच मे जुट गयी है ।