पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर गांव और सलालपुर गांव के बीच फोरलेन के पास एक बालक का शव मिलने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते वहां पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा ग्रामीणों से पूछताछ की। प्रारंभ में शव की पहचान नहीं हो सकी लेकिन जब बात फैलते हुए भंटगांव पहुंची तो वहां के एक घर से बच्चा रात से गायब था, जिसकी परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी। जब वे लोग वहां पहुंचे तो मृतक को पहचान लिया। मृतक की पहचान भेंटगांव निवासी अजय कुमार उर्फ नुन्नू लाल के पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों द्वारा बालक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के दादाजी फगु पासवान ने बताया कि वह बालक दो तीन बच्चों के साथ किसी का आम तोड़ने गया था। पेड़ मालिक ने जब देखा तो बाकी बच्चे भाग गए और ये पकड़ा गया, जिसे मारकर फेंक दिया गया है। वहीं अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में शादी थी और शादी में यह बच्चा गया था, जहां डीजे भी बजाया जा रहा था। उसके बाद से वह गायब रहा। जब बच्चा सुबह तक नही पहुंचा, तो लोगों को लगा कि वह किसी के साथ चाराडीह का मेला देखने के लिए चला गया है। लेकिन जब सुबह में एक ई रिक्शा चालक ने परिजनों को सूचना दी, कि एक बालक का शव फेंका हुआ है, तब परिजन वहां पर दौड़े दौड़े पहुंचे और शव की शिनाख्त की। फिलहाल बच्चे की मौत किस प्रकार से हुई, इसके कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। मौके पर एसपी तथा डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच चुकी है। इस बाबत थाने में भी लिखित शिकायत दे दी गई है।