बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के नया टोला अकबरपुर गांव में एक ज्वेलरी के दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान से तकरीबन 10 लाख रुपए के जेवरात की चोरी की गई। चोरी की इस घटना की जानकारी उस वक्त हुई, जब लोगों ने दुकान के शटर को टूटा हुआ पाया। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दुकानदार को सूचना दी गई। सूचना पाकर दौड़ता हुआ अपने दुकान के पास आया। उसने देखा कि शटर टूटा हुआ है तथा दुकान के अंदर तिजोरी का ताला तोड़कर तिजोरी में रखा सारे जेवरों की चोरी कर ली गई है। ये सब देखकर वह स्तब्ध रह गया। उसके बाद दुकानदार के द्वारा बाढ़ पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।