पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के नाथचक में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की, जिससे वह लहूलुहान हो गया और उसका माथा भी फट गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद वह आरोपियों के खिलाफ आवेदन लेकर बाढ़ एएसपी कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने आवेदन दिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन अग्रतर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पीड़ित व्यक्ति का नाम संजय ठठेरा है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद पीड़ित के द्वारा आरोपी के खिलाफ बाढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था। लेकिन जमानत मिलने के बाद आरोपी अमर ठठेरा, विक्की ठठेरा तथा अन्य लोग पुनः घर पर आ कर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर पुनः मेरे साथ मारपीट की। इस बाबत न्याय एवं आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई हेतु पीड़ित ने बाढ़ एएसपी से गुहार लगाई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!