पटना जिला ब्यूरो, LNB-9।बाढ़ थाना क्षेत्र के बिंद टोली में मारपीट के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। बताया जाता है कि महमदपुर निवासी शंकर सिंह के पुत्र बाढ़ बाजार से कोचिंग कर वापस लौट रहा था। तभी दसई कुमार, पिता मुनेश्वर महतो तथा अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट और गाली गलौज किया था, जिसको लेकर 6 नामजद एवं 30 से 40 अज्ञात व्यक्तियों के ऊपर बाढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसी केस में पुलिस ने दसई कुमार को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।