बाढ़। बीती देर रात बाढ़ थाना क्षेत्र के बेल्लौर गांव के सामने फोरलेन पर टमाटर से लदे एक ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार सात लोग में से पांच लोग घायल हो गए हैं, जिसमें स्कॉर्पियो का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार लोग लखीसराय जिले के पिपरिया गांव से बाढ़ होते हुए बख्तियारपुर जा रहे थे। तभी बाढ़ थाना क्षेत्र के बेल्लौर गांव के सामने फोरलेन पर पटना की ओर से आ रहे टमाटर से लदे ट्रक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया एवं ट्रक पलटी खाकर उलट गई। ट्रक पर लदे टमाटर सड़क पर इधर उधर बिखर गए। इस मामले में दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। हालांकि मौके से ट्रक के चालक और खलासी घटना के बाद फरार हो गए है। एक व्यक्ति ने बताया कि ट्रक पटना से लखीसराय जा रही थी और स्कॉर्पियो लखीसराय से बाढ़ होते हुए बख्तियारपुर की ओर आ रही थी। ट्रक यूपी का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ट्रक के अज्ञात ड्राइवर खलासी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!