पटना जिला ब्यूरो, LNB-9।बाढ़ थाना क्षेत्र के मनकौरा गांव में सड़क किनारे खन्ता यानी पईन के पानी मे डूबने से एक 19 वर्षीय चंदन कुमार की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया ।

एएसआई मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार गांव से 2 किमी दूर खेत में उनके पिता राजाराम यादव खाद छींट रहे थे, उनके लिए वह खाना लेकर गया था। लौटते समय सड़क किनारे बने पईन (खन्ता) में भरे पानी में आने जाने के लीक से हटकर प्रवेश कर गये जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!