पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। सोमवार को मलाही में स्थित इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड के कार्यालय में चोरी होने की घटना प्रकाश में आया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। इस संबंध में बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को लगभग 3 बजे विशेष जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की घटना घटित हुई है, जिससे संबंधित एक बॉक्स दाहौर गांव के पास एक खेत में फेंक दिया गया था। बॉक्स का लॉक टूटा हुआ पाया गया है, जिसमें किसी प्रकार का कैश नही था। उन्होंने बताया कि इसकी जांच के लिए डॉग स्क्वायड तथा एफएसएल की टीम को बुलाया गया है तथा इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में अभी तक कंपनी के किसी कर्मचारी के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं कंपनी का कोई भी कर्मी चोरी के घटना के संबंध में कोई बयान देना नही चाह रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि इंस्टाकार्ट सर्विसेज के द्वारा कई ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑनलाइन मार्केटिंग की वस्तुओं की डिलीवरी की जाती है।

error: Content is protected !!