पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव में एक व्यक्ति के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने कीमती जेवरात, मोबाइल, कपड़ा सहित नकद रुपए चुराकर फरार हो गए एवं खाली ब्रीफकेस एवं कुछ कपड़े पास के खेत में फेंक दिया। इस बाबत राणा बिगहा निवासी पीड़ित मुकुंद सिंह और नकुल सिंह ने बाढ़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।