पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के लहेरिया पोखर यूसुफ गार्डन में गुमती दुकानदार के द्वारा उधारी नहीं देने पर बदमाशों ने जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसमें दो महिला सहित एक पुरुष घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद एक महिला को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया।

जबकि दो अन्य को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ने उधारी देने से मना कर दिया था। तभी बदमाशों द्वारा लाठी डंडे से महिला उनके ससुर तथा उनके बच्ची के साथ मारपीट की गई। इस दौरान महिला का सिर फट गया।

वहीं गुमती को तोड़कर गिरा दिया तथा उसमें से कई सामान लेकर चले गए। उन्होंने गल्ला में रखे पैसे भी लूट लिए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन में जुट गई है। घायलों का नाम आशा देवी, सुरेश यादव तथा पूजा कुमारी बताया जाता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!