पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में आज दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें एक पक्ष के चार तथा दूसरे पक्ष का 1 व्यक्ति घायल है। घायलों का इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। मारपीट की इस घटना में दो का सिर फटा है, जिसमें एक लड़की को मारकर अधमरा कर दिया गया है, जिसकी हालत गंभीर है। बाकी दो को मामूली चोटें आई है। दोनो पक्षों के द्वारा बाढ़ थाने में एक दूसरे के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इकरम की बहन ने बताया कि मीर मोहल्ला का निवासी इकरम बाढ़ के वार्ड संख्या 11 में तकादा के लिए गया था। तभी दूसरे पक्ष के लोग जो कि उसका चचेरा भाई लगता है, किसी बात को लेकर मारपीट करने लगा। जब उसे बचाने के लिए बहन और मां आई, तो उसे भी मारा पीटा गया। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि पहले पक्ष के द्वारा ही मारपीट शुरू की गई। हालांकि कुछ के मुताबिक मारपीट का कारण पहले से चला आ रहा आपसी विवाद है। फिलहाल बाढ़ थाने में दोनो पक्षों का लिखित आवेदन लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।