पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के सकसोहरा रोड के नदावां गांव के पहले पुलिया के पास कमलेश कुमार नामक व्यक्ति की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। कथित तौर पर दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे। कमलेश बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय से अपनी पुत्री को परीक्षा दिलवा कर अपना घर नालंदा जिला के बिंद थाना के गांव धौलपुर लौट रहा था, तभी घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा कमलेश को बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में मृतक की पुत्री का कहना है कि उसके परिवार में पहले से ही जमीनी विवाद का मामला चल रहा था और उसकी चाची ने ही घटना को अंजाम दिलवाने का काम किया।