पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के साह सलेमपुर में अमरजीत राय की पत्नी सीता देवी एवं पुत्री बंधन कुमारी के साथ मारपीट करने के मामले में बाढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बाबत अमरजीत राय ने थाना में आवेदन देते हुए रंजीत राय एवं संजीत राय पर गाली गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि उसके हिस्से का जमीन हड़पने की नियत से बार बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है। आज भी उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज एवं लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिसका इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। इस बाबत आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए बाढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है।