पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव के मुकेश राय का 10 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार 15 अगस्त के दिन विद्यालय से लौट रहा था। तभी गांव के ही एक बुजुर्ग ने बच्चे को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके चलते बच्चे का माथा फट गया। परिजनों ने बच्चे के इलाज के लिए उसे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस से लिखित शिकायत किए जाने की बात कही।