पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट के पास एक महिला से बाइक सवार दो उचक्के ने गले से सोने का चैन खींचकर फरार हो गए। इस बाबत महिला मीना देवी ने बाढ़ थाने में अज्ञात उचक्कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित मीना देवी के अनुसार वह सीढ़ी घाट के पास ही रहती है और वह प्रतिदिन मॉर्निंग वॉकिंग करते हुए अलखनाथ घाट तक जाती है। मॉर्निंग वॉकिंग करते समय जब वह सीढ़ी घाट के पास पहुंची तो बाइक पर सवार दो उचक्के आए और गले से झपट्टा मारकर चैन खींच लिया और फरार हो गए। सोने का चैन 2 भर का बताया जाता है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और उच्चकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।