पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार को बाढ़ थाना में महिला एवं बाल सुरक्षा पैनल के द्वारा थाना के द्वारा चयनित महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं को बाल मजदूरी एवं पलायन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का कार्य आंगन ट्रस्ट पटना की महिला ट्रेनर शकुंतला श्रीवास्तव एवं ट्रेनर मनोज वर्मा के द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर बाढ़, भदौर तथा अथमलगोला थाना क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के मुख्य विषय बाल मजदूरी एवं पलायन पर यह बताया गया कि किस प्रकार से लड़कियां एवं बच्चे अपनी सुरक्षा करें तथा इसके लिए आवश्यक किन-किन बातों का ख्याल रखा जाए। प्रशिक्षण प्राप्त करने आई प्रीति कुमारी ने बताया कि जो भी समस्याएं होती है, उसे हम पुलिस को सूचित करते हैं, जिसके बाद थाना से पुलिस जाकर हमारी सहायता करती है। प्रशिक्षण के बारे में अमृता ने बताया कि आज बाल मजदूरी एवं पलायन पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें यह बताया गया है कि अगर कोई घर का सदस्य खासकर युवा या लड़कियां घर से बाहर काम करने के लिए जाते हैं, तो घर में अपना मोबाइल नंबर तथा कंपनी का नंबर और पूरा पता बताकर जाना चाहिए, ताकि विपरीत परिस्थितियों में या किसी प्रकार के कठिनाई में पड़ने पर उसके पास सहायता के लिए कोई जा सके। बता दें कि प्रत्येक 3 महीने पर थाने में महिला एवं बाल सुरक्षा पैनल के अंतर्गत महिलाओं, लड़कियों एवं बाल सुरक्षा हेतु इस प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है।