बाढ़। सरस्वती पूजा में विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई थी, जिसको लेकर दोनो पक्षों में तनाव चल रहा था। इसी क्रम में 19 फरवरी को कुछ लोगों ने अंशु राज नामक युवक की जमकर धुनाई कर दी थी, जिसका जख्मी हालत में बाढ़ एक अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया था। उसके बाद बड़ही टोला वार्ड नंबर 2, शहरी के विवेक कुमार, पिता- शशि भूषण प्रसाद ने बाढ़ थाने में हत्या के प्रयास करने के मामले में 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पांचों के खिलाफ बाढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर दर्ज करने के बाद बाढ़ पुलिस छानबीन की प्रक्रिया में जुट गई है।