पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में रह-रहकर हो रही बारिश के कारण बाढ़ स्टेशन रोड का पूरा इलाका झील में तब्दील हो गया है। बरसात से पहले लाखों रुपए खर्च कर पूरे शहरी क्षेत्र में नाला उड़ाही का कार्य किया गया था तथा नगर परिषद बाढ़ के द्वारा यह दावा किया जा रहा था कि नाले की उड़ाही के बाद कहीं पानी का जमाव नहीं होगा। लेकिन आज की बारिश ने नगर परिषद् के उन दावों की पोल खोल दी है। सड़क पर स्टेशन रोड में करीब दो फीट पानी जमा हो गया, जिसमें पैदल चलना तो दूर, मोटर गाड़ियां तक भी मुश्किल से निकल रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह फ्लॉप हो गई है। जबकि जल निकासी की व्यवस्था के लिए करोड़ों रुपए की लागत से नमामि गंगे योजना के तहत एसटीपी तथा पंप हाउस का निर्माण कराया गया है। उसके बावजूद स्थिति यह है। दूसरी तरफ नगर परिषद के द्वारा नाला उड़ाही के नाम पर मोटी राशि खर्च की गई है। इस प्रकार नगर परिषद के दावे बरसात के पानी में फेल होते हुए नजर आ रहे हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!