पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ नगर परिषद् के वार्ड संख्या 9 में नीलम सिनेमा के हॉल के बगल से काजीचक जाने वाली सड़क में नाले का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नाले का निर्माण गलत तरीके से एवं घटिया मैटेरियल का उपयोग कर बनाया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नाले का निर्माण ईंट पर सुखा बालू देकर ढलाई का काम कराया जा रहा है और सड़क से ऊंचा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इससे आने वाले समय में घर के पानी का निकास नाले में नही हो पाएगा। वहीं उन्होंने घटिया मसाले के उपयोग की भी बात कही। हाल के कुछ वर्षों में देखा गया है कि संवेदक द्वारा खर्च को बचाने के लिए नाले को बिना गड्ढा किए, सड़क के ऊपर से ही नाले का निर्माण करा दिया जा रहा है, जिसके कारण घर तथा सड़क का पानी यथावत रह जाता है और नाला निर्माण का उद्देश्य फेल हो जाता है। सड़क या नाले के निर्माण का एस्टीमेट एवं डिजाइन इंजीनियर के द्वारा किया जाता है, लेकिन हैरत की बात यह है कि सड़क के ऊपर से नाला निर्माण कराने की इजाजत देना कहीं न कहीं निर्माण प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है और यह छोटे से छोटे पैमाने पर होने वाले भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है।