पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मियों के द्वारा स्थाई नौकरी को लेकर सोमवार के दिन से काम का बहिष्कार कर दिया गया है। पूरे बिहार के कई नगर परिषद में चल रहे हड़ताल के समर्थन में सफाई कर्मियों ने बाढ़ में भी सफाई व्यवस्था ठप कर दी है। इतना ही नहीं सफाई कर्मियों का आंदोलन सोमवार के दिन उग्र देखा गया। नगर परिषद के मुख्य गेट पर डेरा डालते हुए दोपहर किसी भी कर्मचारी को नगर परिषद में प्रवेश करने नहीं दिया। बाद में कार्यपालक पदाधिकारी के आने के बाद नगर परिषद का मुख्य गेट खोला गया। तब जाकर लोग अपने अपने कार्यालय पहुंचे। नगर परिषद के पास के सफाई कर्मी ने यथाशीघ्र मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी है। वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाने की आशंका है।

By LNB-9

error: Content is protected !!