बाढ़। रविवार को दोपहर बाद बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ‘ज्ञानू’ बाढ़ पहुंचे। बाढ़ पहुंच कर उन्होंने उमानाथ घाट पर बन रहे निर्माणाधीन सीढ़ियों एवं गंगा में जल स्तर की वृद्धि का मुआयना किया तथा स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उमानाथ के बाद जगन्नाथन स्कूल के पास बन रहे इको पार्क का निरीक्षण किया तथा सेवा और समर्पण अभियान के तहत इको पार्क में वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि निर्धारित समय में इको पार्क बनकर तैयार क्यों नहीं हुआ के जवाब में उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में देरी होने का प्रमुख कारण कोरोना काल रहा है। कोरोना काल में कई प्रकार के तकनीकी कारणों से विलंब हुआ है लेकिन निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है, इसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि स्थानीय लोगों और वार्ड पार्षद- 17 की कविता देवी ने बताया कि जदयू नेत्री कनक लता ने इको पार्क निर्माण में बाधा डालने की कोशिश की। हालांकि विधायक जी से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस बात को यह कहकर खारिज कर दिया कि इस प्रकार की कोई बात नहीं है।

By LNB-9

error: Content is protected !!