पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाने की पुलिस ने पुलिस पदाधिकारी बेबी कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए ई रिक्शा पर बैठकर महिलाओं के गले से चेन उड़ाने वाले चार महिलाओं समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी लोग नालंदा जिले के बताए जाते हैं। ये सभी पिछले तीन महीने से बाढ़ अनुमंडल में सक्रिय थे तथा गले में चेन चुराने की इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी थी। मामलों को संज्ञान में लेते हुए बाढ़ एएसपी अपराजित लोहान द्वारा एक टीम गठित की गई, जिसमें पुलिस पदाधिकारी बेबी कुमारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। बेबी कुमारी ने बताया कि इन सभी महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय है, जो इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। इनलोगों का मुख्य पेशा यही है तथा इन लोगों का घर किसी रईस से कम नहीं है।

By LNB-9

error: Content is protected !!