पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में होली के मद्देनजर शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिकंदरपुर ओवरब्रिज के नीचे बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिकंदरपुर ओवरब्रिज के नीचे शराब माफियाओं द्वारा ट्रेन से बड़ी मात्रा में शराब की खेप को उतारा जा रहा है तथा उसे एक वाहन में लादा जा रहा है। सूचना पाकर बाढ़ थाना के दारोगा मणिदर्शन कुमार एवं मंटू शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी। शराब के कैन एवं टेट्रापेक तेल के खाली टीना में रखे हुए थे। वहीं बाढ़ थाना के अपर थानाध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि पुलिस दल गश्ती कर रही थी, तभी सूचना मिली कि सिकंदरपुर ओवरब्रिज के नीचे हावड़ा एक्सप्रेस को रोककर शराब उतारी जा रही है।पुलिस ने देखा कि शराब माफिया द्वारा शराब की खेप उतारकर एक अल्टो गाड़ी में रखा जा रहा है। उसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 280 लीटर विदेशी शराब की मात्रा जब्त की तथा इस मामले में खुसरुपुर निवासी एक व्यक्ति रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि बाकी लोग भागने में सफल रहे। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!