बाढ़। कुछ दिन पहले बाढ़ पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ जमकर छापेमारी की गई थी। विदित हो कि शराबबंदी को लेकर बाढ़ पुलिस काफी सख्त है। इस बाबत जब शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी, तो कुछ माफियाओं द्वारा पुलिस पर हमला किया गया था।

पुलिस के द्वारा यह बात कही गई थी कि हमलावरों की पहचान कर ली गई और कुछ ही दिनों में उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस बाबत बाढ़ पुलिस ने सघन छापेमारी करते हुए बाढ़ थाना अंतर्गत लहरिया पोखर के निवासी दीना यादव को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के साथ साथ दो अन्य शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 20 लीटर शराब भी बरामद की गई है। अब बाढ़ पुलिस तीनों गिरफ्तार व्यक्ति को अलग-अलग धाराओं अंतर्गत अगली कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!