पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ पुलिस के द्वारा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बाढ़ के डुमरिया गांव में पोखर के पास 3 अपराधी हथियार के साथ जमा हुए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर वहां रुके तीनों अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस, 1 अपाचे मोटरसाइकिल, दो मोबाइल की बरामदगी की गई है। एएसपी अपराजित लोहान ने बताया कि गिरफ्तार दो अपराधी के ऊपर पूर्व से भी मुकदमा दर्ज है। वहीं पुलिस गिरफ्तार अपराधियों पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।