पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस ने 2 लोगों को अलग अलग मामलों में जेल भेज दिया। रिपोर्ट के अनुसार नवादा गांव में शराब के नशे में उधम मचा रहे चंदन कुमार चौधरी को 112 नंबर के पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार करके लाया गया। ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे जेल भेजा गया। वहीं वर्ष 2004 के शराब मामले के आरोपी मसूद बीघा निवासी वारंटी सुरेंद्र साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है।