पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस ने शराब के नशे में वाहन से टक्कर मारने के आरोप में धनावाँ गांव निवासी नीरज कुमार और शेखपुरा जिला निवासी उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं sc-st मामले में बादल कुमार नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत के तहत बुधवार के दिन जेल भेज दिया। रिपोर्ट में मुताबिक बादल कुमार की खोजबीन पुलिस लगातार कर रही थी, जो अक्सर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।