पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के सकसोहरा रोड में लदमा के पास मंगलवार की सुबह संदिग्ध अवस्था मे पड़ा हुआ एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस द्वारा शव को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। शव की पहचान बाढ़ दयाचक निवासी गुड़ी के रूप में की गई है। मौत की ख़बर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतका के मायके से लोग आ गए और सभी रोने पीटने लगे। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने बताया ये कमरा लेकर दयाचक में रहती थी जबकि वास्तविक गाँव सहनौरा है। उन्होंने बताया कि गले में रस्सी का निशान है और गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। वहीं मौके पर ए एस पी बाढ़ राकेश कुमार पहुंच चुके हैं और सारी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की हत्या की गई है प्रतीत हो रहा है। शव को देखने से ऐसा लगता है कि गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गयी है और सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए उसे सड़क पर फेंक दिया गया Baki। उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम किया जा रहा है रिपोर्ट आने पर और अधिक खुलासा होगा और उसके अनुसार फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है।