बाढ़ : बाढ़ थाना की पुलिस ने होली के दिन विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करते हुए तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब कारोबारियों में दयाचक के कुंदन कुमार, लंगडपुर के रोहित कुमार तथा वाजिदपुर के विकास कुमार शामिल हैं। सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत गुरुवार के दिन जेल भेज दिया गया है।
होली के दिन पुलिस ने गश्ती करते हुए बाढ़ के बेढ़ना गांव से शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रविशंकर सिंह बताया जाता है, जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है।
