बाढ़ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के जन वितरण दुकान से अनाज उठाने वाले 1111 राशन कार्ड धारी और शहरी क्षेत्र के 372 लाभुकों के लिए विभाग ने 9 जून तक आधार कार्ड सत्यापन की तिथि मुकर्रर की है, जिसके तहत राशन कार्ड बंद होने वाले व्यक्ति और परिवार के सदस्यों को विभाग ने अपना आधार कार्ड सत्यापित करवाने को कहा है, जिसके तहत अपने नजदीकी जनवितरण दुकानदारों को राशन कार्ड की फोटोकॉपी और परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड का फोटोकॉपी प्रखंड कार्यालय तक भिजवाने की बात कही जा रही है।

उक्त बातों की जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बाढ़ शैलेश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि विभाग ने कार्ड निरस्त करने से पहले एक बार फिर से सत्यापन करने का मौका दिया है। इस दौरान जो लाभूक अपने राशन कार्ड के सदस्यों का आधार कार्ड सत्यापन कराने में सक्षम नहीं होंगे, उनके राशन कार्ड को निरस्त कर दिया जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!