पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ प्रखंड के भेटगांव पंचायत में अप्रैल 2009 से फरवरी 2022 तथा 2016 से लेकर दिसंबर 2021के बीच दो अलग अलग योजनाओं में कुल 2 करोड़ 86 लाख से अधिक की राशि मे अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कार्यालय प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा तत्कालीन मुखिया विमला देवी ग्राम पंचायत भेटगांव को उक्त राशि की समायोजन करने का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर त्रुटियों एवं अनियमितताओं का निराकरण करने का निर्देभ जारी किया गया था परंतु कोई भी प्रतिवेदन आज तक नहीं दिया गया है। इस संबंध में पंचायत सचिव, वर्तमान भेटगांव पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी बाढ़, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पटना, उपविकास आयुक्त पटना को पत्र सूचनार्थ प्रेषित कर दिया गया है। बता दें कि पंचम राज्य वित्त आयोग एवं चौदहवीं वित्त आयोग योजना के तहत 25 लाख 18 हज़ार 550, पंचम राज्य वित्त आयोग एवं चौदहवीं वित्त आयोग योजना के तहत ही दूसरी राशि 64 लाख 24 हज़ार 486 तथा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना मद में 1 करोड़ 96 लाख 39 हज़ार 60 रुपये की निकासी के बाद अंकेक्षण (ऑडिट) में गड़बड़ियां पाई गई हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ नवकंज कुमार ने बताया कि अंकेक्षक दल के द्वारा जब ऑडिट किया गया तो 2 करोड़ 86 लाख रुपये से अधिक राशि की एम.भी. आज तक जमा नहीं किया गया है। उसी के संदर्भ में अंकेक्षक ने आपत्ति दर्ज कराई थी। उसके बाद तत्कालीन मुखिया को पत्र लिखकर राशि के समायोजन हेतु एम.भी. जमा करने को कहा गया था। फिलहाल इस गबन की गई राशि के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!