पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल की मद्य निषेध विभाग की पुलिस द्वारा देसी, विदेशी तथा चुलाई शराब को मिलकर कुल 1119 लीटर 400 एमएल अवैध शराब को बाढ़ के बाज़ार समिति के पास विनष्ट किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से विभिन्न थाना अंतर्गत छापेमारी के दौरान पकड़े गए अवैध शराब को नष्ट किया गया है। मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के अनुसार विनष्टीकरण का कार्य दो और अन्य जगहों, बख्तियारपुर बाज़ार समिति तथा मोकामा बाज़ार समिति, के पास किया गया है।