पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ बाजार के पैजावापर पर श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के द्वारा भगवान चित्रगुप्त का पूजा धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित की गई तथा पूजा अर्चना की गई। सभी चित्रांश परिवार एक साथ मिल कर बाढ़ बाजार में एकजुटता दिखाते हुए इस पूजा में हर वर्ष शामिल होते है। स्टेशन रोड, चोंदी, पंचशील नगर सहित कई मोहल्ला के चित्रांश परिवार इस पूजा अर्चना में शामिल होते है। श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के सदस्य गोपाल सिन्हा ने बताया कि 1991 से पैजावापर में पूजा होते आ रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हो कर धूमधाम से पूजा-अर्चना करते है। महिला ,पुरुष और बच्चे भगवान चित्रगुप्त का आशीर्वाद लेते है। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।