पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। गुरुवार को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल के परिसर में शीतल नीरा काउंटर का उद्घाटन किया गया। जीविका दीदियों के द्वारा खोले गए नीरा काउंटर का उद्घाटन बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर कुंदन कुमार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बाढ़ अनुमंडल में नीरा का यह पहला काउंटर है। नीरा ताड़, खजूर या नारियल के पेड़ से निकलने वाला रस है, जो पौष्टिक, नशारहित एवं दूधिया रंग का होता हैं। नीरा एक मीठा पेय पदार्थ है, जिसके सेवन से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों, पाइल्स तथा जौंडिस इत्यादि में फायदा पहुंचता है। यह लीवर से संबंधित बीमारियों को ठीक करता है तथा आंखों का विकार भी दूर करता है।

नीरा काउंटर के उद्घाटन के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि एक खास समुदाय के लोग, जो इस पेशे से जुड़े हुए थे, उनका रोजगार प्रभावित न हो, इसके लिए जगह जगह पर नीरा काउंटर खोले जाने की योजना है। उनके द्वारा जितना उत्पाद होगा, सभी कलेक्शन सेंटर पर ले लिया जाएगा, तथा उसे नीरा के रूप में परिवर्तित करके काउंटर पर लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इतना ही नहीं, नीरा के अतिरिक्त गुड़ तथा पेड़े का भी निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा, जो लोगों के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि यह पौष्टिक होने के साथ साथ कई बीमारियों में फायदा भी पहुंचाने का काम करता है।

मौके पर मद्य निषेध विभाग की अनुमंडल प्रभारी अस्मिता प्रीतम, मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के सीनियर क्लर्क कमल नयन सहित दर्जनों की संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!