पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के गैस गोदाम चौक के पास नगर वासियों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है, लेकिन आधे घंटे की बारिश ने ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की पोल खोलकर रख दी है। आधे घण्टे की बारिश ने ही नगर के सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी। लोग पानी में घुसकर जाने आने को मजबूर हो गए।
आपको बता दें कि करोड़ों की लागत से नमामि गंगे योजना के तहत बाढ़ में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है। पानी के निकास के लिए दयाचाक एवं खान साहब घाट में पंपिंग हाउस भी बनाए गए हैं तथा पूरे नगर के नाले के पानी के निकास के लिए पाइपलाइन भी बिछाया गया है। इसके बावजूद बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया। नगर के लोग अब सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर किस प्रकार से पाइपलाइन और ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य किया गया है जो जलजमाव से निपटने में असमर्थ साबित हो रहा है।