पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के बनारसी घाट में नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्मित एसटीपी प्लांट के द्वारा गंगा नदी में पानी को बहाया जा रहा है। बनारसी घाट पर गंगा नदी में एसटीपी प्लांट का पानी बहने से वहां पर स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी पारस पासवान तथा पंकज कुमार का कहना है कि एसटीपी प्लांट का पानी जो गंगा नदी में बहाया जाता है उस पानी से बदबू आती है। हवा के माधयम से बदबू सभी के घरों में फैल जाती है इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। वही इस घाट से आगे वाले घाट पर लोगों ने नहाना बंद कर दिया है। इसके साथ ही छठ पर्व एवं दीवाली आने वाली है इस बात को लेकर भी लोगों ने बताया कि यहाँ गंदगी का अंबार है जबकि हर दिन घाट की सफाई होनी चाहिये।

By LNB-9

error: Content is protected !!