पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसको लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में खेल प्रेमी कर्मवीर सिंह और बाढ़ नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रवि विद्यार्थी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस मौके पर खेल मैदान में जमकर खेल प्रेमियों ने आतिशबाजी की। वहीं उद्घाटन करने वाले मुख्य अतिथि का सम्मान करते हुए पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मान किया। उद्घाटन मैच में रूपस महाजी गांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर के मैच वाले इस टूर्नामेंट में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, वहीं विपक्षी टीम नालंदा के कल्याण बीघा गांव की टीम ने 9.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 124 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। टूर्नामेंट देखने के लिए बड़ी संख्या में फील्ड के चारों तरफ खेल प्रेमी और दर्शक की भीड़ देखने को मिली और इस कड़ाके की ठंड में भी लोगों ने जमकर खेल का आनंद उठाया।

By LNB-9

error: Content is protected !!