पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में गंगा किनारे स्थित प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर एवं छोटी संगत स्थित शिव जी की मंदिर से अज्ञात चोरों ने पीतल धातु का बना नाग चुरा लिया और चंपत हो गए। स्थानीय व्यक्ति उमाकांत द्विवेदी ने बताया कि छोटी संगत का यह बहुत पुराना मंदिर है जहाँ वर्षों से लोग पूजा पाठ करते आ रहे हैं। दुर्भाग्य है कि शिवजी के ऊपर जो नाग था उसे चोर चुरा ले गए। वहीं गौरीशंकर मंदिर के पुजारी बाल्मीकि गिरी ने बताया कि यहाँ भी चोरों ने शिव लिंग पर रखे पीतल के नाग की चोरी कर ली गयी। उन्होंने बताया कि नाग का वजन 4 से 5 किलो है जिसे बनारस से मंगाया गया था। इस तरह का बना हुआ नाग बहुत ही कम मिलता है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है। फिलहाल स्थानीय लोग भगवान के मंदिर में हुई चोरी से आश्चर्यचकित हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!