बाढ़। बाढ़ के गायत्री परिवार के लोगों ने ज्योति कलश यात्रा निकली गई। माता गायत्री के मूर्ति के साथ ज्योति कलश यात्रा का संचालन बाढ़ गोपीनाथ बाजार से थाना रोड होते हुए शहरी, राणा बिगहा, अगवानपुर स्टेशन रोड होते हुए बाढ़ के मसूद बिगहा स्थित दुर्गा मंदिर के पास समाप्त होगा, जहां ज्योति पूजन दीप यज्ञ कर समापन किया गया। गायत्री परिवार के सदस्य शिव कुमार ने बताया कि ज्योति कलश यात्रा की शुरआत हरिद्वार से की गई है, जो कि प्रत्येक शहर, प्रत्येक गांव में शांति तथा मनुष्य में देवत्त की भावना फैलाने के लिए एवं गायत्री मंत्र का प्रचार करने के लिए यात्रा निकाली गई है। इसका मुख्य उद्देश्य देश में शांति, अमन और चैन स्थापित करना है। यात्रा में टुन्नी प्रसाद सिंह, मोहित कुमार, सरिता मेहता, रेखा देवी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।