पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के NH-31 पर रविवार के दिन दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पहली घटना गुलाब बाग के पास की है, जहां पर सड़क हादसे का शिकार होकर एक युवक सड़क किनारे पड़ा हुआ था, जिसे पुलिस की टीम ने उठाकर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में इलाज करवाने के बाद गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। वही दूसरा मोटरसाइकिल सवार भी जख्मी होकर बाढ़ अस्पताल पहुंचा, जिसका इलाज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में किया गया।