पटना जिला ब्यूरो, LNB-9।बाढ़ के सदर बाजार गोपीनाथ स्थित राधा कृष्ण मंदिर में सोमवार को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया तथा भगवान श्री कृष्ण की बाल अवस्था की तस्वीर भी मंदिर परिसर में लगाकर सजा दिया गया था।

हिंदू आस्था के इस पवित्र त्योहार के अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालु मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करने हेतु पहुंचे। कई महिलाएं अपने बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप में सजाकर आनंद मनाया। वहीं इस अवसर पर मध्य विद्यालय डुमरिया के स्कूली बच्चों ने भी कृष्ण और सुदामा की भूमिका निभाकर भगवान श्री कृष्ण को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष हिंदी महीना भादो के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण की जयंती के अवसर पर इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है।