पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अंचल कार्यालय में शनिवार को नए अंचलाधिकारी के रूप में कुमारी आँचल ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अंचल कर्मियों द्वारा फूलमाला तथा अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने भी फूल माला और अंगवस्त्र देकर नए अंचलाधिकारी का स्वागत किया। बाढ़ के लोगों ने नए अंचलाधिकारी से यह अपेक्षा की है कि वे कमीशन से रहित जनता के हिट में अपने कार्यों को अंजाम देंगे तथा जाट पात एवम भेदभाव से ऊपर उठकर अपनी कर्तव्यनिष्ठता का परिचय देंगे। इस अवसर पर अंचलकर्मी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।