पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बिहार में बढ़ रहे क्राइम के मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने जमकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अररिया में पत्रकार की हत्या हो जाती है, दो दिन पहले समस्तीपुर में एक थाना प्रभारी की हत्या हो गई थी तथा गुरुवार को पटना के एक सिनेमा हॉल में बमबाजी हुई है। उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से क्राइम बढ़ रहा है, वह बड़ी ही चिंता की बात है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार में अपराध के ग्राफ में वृद्धि हुई है, ऐसे में नही लगता कि जनता इंडिया गठबंधन को वोट करेगी। बिहार में एक भी सीट नहीं आने वाली है। बता दें कि भारत के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री 660 मेगावॉट बिजली यूनिट का लोकार्पण करने हेतु बाढ़ पहुंचे थे।