पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में मई दिवस के अवसर पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी तथा ई-रिक्शा चालक संघ के द्वारा मई दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाकपा कार्यालय से तथा ई-रिक्शा चालकों ने सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर जुलूस निकाला तथा हाथ में लाल झंडा लिए हुए इंकलाब जिंदाबाद, मई दिवस जिंदाबाद तथा दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा लगाते हुए स्टेशन प्लेटफार्म, सक्सोहरा रोड होते हुए वाजिदपुर भवानी चौक तक पहुंचा, जहां जुलूस एक सभा में बदल गया।

इस अवसर पर ई-रिक्शा चालक संघ के लोगों ने सरकार से रिक्शा पड़ाव बनाने की मांग की। वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों ने श्रम कानूनों में संशोधन को वापस लेने तथा देश में नफरत की राजनीति बंद करने की बात कही। इस अवसर पर कामरेड नरेंद्र प्रसाद कामरेड विनय कुमार, कामरेड भोला शर्मा, कामरेड सुजीत कुमार, कामरेड नीतीश कुमार सहित कई लोगों ने अपने विचार प्रकट किए। सभा को संबोधित करते हुए कामरेड नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि आज के दिन पूरी दुनिया में मई दिवस मनाया जाता है। अमेरिका में शिकागो शहर में जब मजदूरों ने काम के घंटों को निर्धारित करने के लिए आंदोलन किया था, तब वहां की सरकार में मजदूरों पर गोलियां चलवा दी, जिससे हजारों की संख्या में मजदूर मारे गए थे। उसके बाद काफी दिनों तक संघर्ष चला और बाद में वहां की सरकार को झुकना पड़ा और मजदूरों की बात माननी पड़ी।

By LNB-9

error: Content is protected !!