बाढ़ के कचहरी स्थित राजद कार्यालय में राजद का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर राजद के कुर्था विधायक बागी प्रसाद वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए। नमिता नीरज सिंह ने राजद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने फूल-माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बाढ़ महेश प्रसाद सिंह, अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष परशुराम प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता मिथलेश कुमार यादव, अथमलगोला प्रखंड के पंचायती राज के दीपक आर्य, मोहन सिंह, राही जी, किसान प्रकोष्ठ के सुनील कुंवर सहित अन्य कई पदाधिकारियों को माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर सदस्यता अभियान भी चलाया गया। नमिता नीरज सिंह ने बताया कि बाढ़ विधानसभा में सदस्यों की संख्या 40,000 से ऊपर जाने की संभावना है। लोग दिल से राजद के साथ जुड़ने का काम कर रहे हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!